रामनगर, दिसम्बर 12 -- पीरूमदारा के टांडा मल्लू में एक परिवार की महिलाएं अपने रिश्तेदार की शादी में नकली आभूषण पहनकर गई थीं। इस दौरान चोरों ने घर में रखे असली जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। परिवार बारात से घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख परिजनों के होश उड़ गए। घर में देखा तो लाखों के गहने और नकदी नदारद मिले। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीरूमदारा चौकी पुलिस की सक्रियता पर चोरों ने सवालिया निशान लगा दिए हैं। टांडा मल्लू निवासी रमेश चंद्र सुयाल पुत्र स्व. हरीश चंद्र सुयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते बुधवार को वो परिवार के साथ अपने साले गौरव जोशी की शादी में शिरकत करने पीरूमदारा गए थे। उन्होंने घर के अंदर व बाहर मुख्य गेट पर ताला लगाया था। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग ससुराल में ही थे और वो अपने बेटे के साथ घर पह...