कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- कोखराज के असदुल्लापुर रोही में पिता-पुत्र नकली खाद की फैक्टरी संचालित कर रहे थे। अफसरों के छापे में खुलासे के बाद गुरुवार की रात मामले में पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को कार्रवाई के लिए सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। असदुल्लापुर रोही गांव की सुशीला पत्नी वकील का मकान भरवारी के मेहता रोड निवासी भगवानदास केसरवानी ने किराए पर लिया था। इस मकान में भगवानदास व उनका बेटा नीति कुमार केसरवानी नकली खाद की फैक्टरी संचालित कर रहा था। सात अक्तूबर को इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उप निदेशक कृषि सत्येंद्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सुरुचि विश्वकर्मा ने टीम के साथ छापा मारा था। वहां पांच मजदूर काम करते हुए मिले। भारी मात्रा में नकली खाद बनाने की सामग्री मिली थी। ...