सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अमेठी में नकली दवा और खाद बनाने के मामले में नामजद आरोपियों राम उजागिर यादव और शिवम तिवारी ने पुलिस को चकमा देकर अधिवक्ता रवि शुक्ल के जरिए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मामला सेशन कोर्ट के विचारणीय होने के कारण न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। अमेठी के जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने एक दवा कम्पनी के प्रतिनिधि आशीष जांगड़ा की शिकायत और डीएम के निर्देश पर बीते 30 दिसम्बर को विभागीय टीम और पुलिस के साथ ककवा रोड अमेठी स्थित प्रमोद आलोक इंटरमीडिएट कॉलेज मंगलपुर में छापेमारी की थी। जहां से नकली दवा, कीटनाशक और और खाद बनाने, पैक करने के सामान, नकली दवा और खाद बरामद किया था। कृषि अधिकारी की तहरीर पर राम उजागिर यादव पुत्र देवतादीन यादव निवासी अन्तू रोड खैरौना, अमेठी ...