रामगढ़, जून 7 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा विभाग को मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिले की सिविल सर्जन ऐसे वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी। बता दें की बीते 2 जून को खाद्य सुरक्षा विभाग और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से बिहार से आ रही बसों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली पनीर और खोवा जप्त किया था। बिहार से बड़े पैमाने पर नकली डेयरी उत्पादों को इन दिनों झारखंड के विभिन्न शहरों में खपाया जा रहा है। ऐसे डेयरी उत्पादों को बरामद करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग आम जनता की मदद ले रही है। आम जनता के सहयोग और सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग भविष्य में भी नकली खाद्य सामग्रियों की जप्ती की कार्रवाई जारी रखेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग को सहयोग करने वाले आम लोगों को खाद्य सुरक्षा विभाग प्रोत्साहित भी कर रही है।...