मथुरा, दिसम्बर 2 -- नकली कोल्ड ड्रिंक मामले में कंपनी प्रतिनिधि ने तीन फर्म संचालकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच को सैंपल प्रयोगशाला भेज दिए हैं। सोमवार को सहायक आयुक्त के निर्देशन में स्थानीय पुलिस बल एवं पेप्सिको कम्पनी के सदस्यों की टीम के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश, दलवीर सिंह, भरत सिंह व अरुण कुमार आदि अधिकारियों ने मंडी चौराहा क्षेत्र स्थित कारोबारी के यहां छापा मारा और लोकेश ट्रेडर्स पर डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 84 पेटी, एमएस ट्रेडर्स पर माउंटेन ड्यू की 18 पेटी एवं पवन ट्रेडर्स पर डुप्लीकेट माउंटेन ड्यू की 73 पेटी (प्रत्येक पेटी में 30 बोतल) का भंडारण एवं विक्रय होते पाये जाने पर उक्त भंडारित पेटियों को सीज किया था और सैंपल लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...