गंगापार, जून 19 -- बरसात के बाद दो दिनों मिले राहत के बाद पुनः गुरुवार से तेज धूप और गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों की चिलचिलाती धूप में सूखते गले को तर करने के लिए ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक का उपयोग करते हैं। इसी कारण बारा क्षेत्र के जसरा, जारी, शंकरगढ़ कस्बों सहित गांवों में भी नकली कोल्ड ड्रिंक धड़ल्ले से बिक रही है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एक ठंडी, झागदार, मीठी ड्रिंक जो पलभर में राहत देती है। किन्तु क्या यह राहत केवल कुछ मिनटों की है, जबकि इसके नुकसान लंबे समय तक सेहत पर असर डाल सकता हैं। जानकार कहते हैं कि कोल्ड ड्रिंक शुगर बम है। ज्यादातर कोल्ड ड्रिंक्स में बहुत ज्यादा मात्रा में शक्कर होती है। एक छोटे से कैन में ही लगभग 7 से 10 चम्मच चीनी होती है। इतनी शक्कर शरीर के लिए ज़हर के समान है, जो डायबिटीज़, मोटापा और हार्ट डिज़ीज...