मुरादाबाद, जनवरी 31 -- नगर में वीट हेयर रिमूवल क्रीम और हार्पिक टॉयलेट क्लीनर नकली बिकने की सूचना पर कंपनी के आदेश पर टीम ने छापा मारा तो कई व्यापारियों की दुकानों से नकली सामान बरामद हो गया। कंपनी की टीम ने कर व्यापारियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नगर में कई दुकानों पर एक कंपनी के वीट हेयर रिमूवल क्रीम और हार्पिक टॉयलेट क्लीनर बेचे जा रहे हैं। इस कंपनी ने अल्फा इंटेलिजेंस सर्विस को पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखा है। इस कंपनी के डायरेक्टर रंजीत शाह के नेतृत्व में टीम ने नगर के गंज बाजार, नैनीताल बैंक रोड, शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे स्थित दुकानों पर छापामारी की तो चार दुकानों से नकली वीट और हार्पिक बरामद हो गया। कंपनी के डायरेक्टर रंजीत शाह ने नगर निवासी व्यापारी फुरकान सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद असल...