मेरठ, मई 20 -- मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मांसबिया के पास सोमवार शाम को हैदराबाद से पहुंची इन्वेस्टिगेशन टीम ने पुलिस के साथ कॉस्टमेटिक दुकान पर छापेमारी की। वहां नकली प्रोडेक्ट बिकते मिले। पुलिस टीम ने दोनों दुकानदार भाइयों को हिरासत ले लिया। रेलवे रोड मांसबिया के पास सोमवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम के साथ कंपनी ने एमएस कॉस्टमेटिक की दुकान पर छापा मारा। दुकानदार अकिब, आसिम ने बताया कि ब्रहमपुरी निवासी शाहवेज से माल खरीदा है। टीम ने दबिश देकर शाहवेज को पकड़ लिया। उसके पास से लाखों की कीमत का नकली कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट का माल बरामद किया। कंपनी की महिला मैनेजर के साथ पुलिस टीम ने रेलवे रोड, देहली गेट, ब्रहमपुरी, कोतवाली थाना क्षेत्रों के 12 स्थानों पर दबिश दी। टीम ने लाखों की कीमत का ब्रांडेड कंपनी के नाम से डुप्लीकेट कॉस्मेटिक साम...