नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नामी ब्रांड कैस्ट्रोल के नाम पर नकली लुब्रिकेंट ऑयल तैयार कर बाजार में खपाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दिल्ली के नांगलोई निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 3,950 लीटर कच्चा और तैयार नकली लुब्रिकेंट ऑयल, 12 हजार खाली बोतलें, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, मशीनरी और अन्य उपकरण बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ ट्रेडमार्क और कॉपीराइट कानूनों के उल्लंघन से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच अधिकारियों के मुताबिक, मेसर्स कैस्ट्रोल लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि से नकली उत्पादों की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी। ...