सहारनपुर, नवम्बर 30 -- महानगर में ब्रांडेड राजधानी बिजली केबल के नाम पर नकली वायर बेचे जाने का खुलासा हुआ है। कंपनी के पदाधिकारियों ने कई जगह छापामारी कर दुकानदारों को नकली तार बेचते रंगे हाथ पकड़ा। कोतवाली सदर बाजार व देहात कोतवाली में एक सप्लायर सहित तीन अन्य दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। नई दिल्ली स्थित माइस्टोनस वायरिंग एंड इन्वेस्टिगेशन कंपनी के जांचकर्ता अमित रावत के मुताबिक उन्हें पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कई जगह उनकी ब्रांडेड राजधानी केबल के नाम पर नकली वायरिंग तार भेजा जा रहा है। वह सूचना पर हसनपुर चुंगी के निकट ताहरपुर मार्ग निकट टेलीफोन एक्सचेंज के समीप स्थित सौरव, गौरव नामक दुकानदारों की दुकान पर पहुंचे और वहां से राजधानी वायर का एक बंडल मांगा। आरोप है कि उन्हें नकली वायर दी गई। जिसमें उनकी कंपन...