पीलीभीत, जनवरी 22 -- पूरनपुर। घर में चल रही नकली कफ सिरप की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद डीआई ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इसको लेकर खलबली मच गई। हालांकि आरोपी के बताए मेडिकल स्टोर पर कफ सीरप बरामद नहीं हुई। कोतवाली क्षेत्र के गांव लाह में झोलाछाप सुरेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद के घर घुंघचाई पुलिस ने मंगलवार को नकली कफ सिरप की फैक्ट्री पकड़ी थी। मौके से सैकड़ों नकली कफ सिरप, बनाने के उपकरण, खाली शीशियां और ढक्कन आदि सामग्री भी बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी सुरेश ने पूरनपुर के तीन मेडिकल स्टोरों पर भी नकली कफ सिरप बिक्री करने की बात भी कुबूल की। इसको लेकर औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य ने पकड़िया चौराहे पर स्थित गिरीराज मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान घुंघचाई पुलिस भी मौजूद रही। जांच पड़ताल के दौरान गिरीराज मेडिकल स्टोर पर नकली कफ सिरप नहीं म...