हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी पुलिस ने नकली कंगन बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अल्मोड़ा और बागेश्वर के रहने वाले हैं जो दिल्ली से नकली सोने के कंगन खरीदकर उनमें होलमार्क लगाते थे और बैंक में गिरवी रखकर लाखों रुपयों का चूना लगाते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। गुरुवार को एसएसपी पीएन मीणा ने मामले का खुलासा किया। बताया, साल 2024-25 में हल्द्वानी, वनभूलपुरा और मुखानी क्षेत्र स्थित दो बैंकों में कुछ लोगों ने नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था। ऑडिट के दौरान सोने के कंगन नकली मिले थे। इन मामलों की पुलिस जांच कर रही है। वहीं बुधवार शाम भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नैनीताल...