मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- एडीजीसी अजय कुमार ने बताया कि कृषि विभाग ने 22 जून को रुड़की रोड स्थित श्रीकृष्ण विहार कालोनी में स्थित गोदाम पर छापेमारी कर ब्राडेड कम्पनी नकली उवर्रक व पेस्टीसाइड पकडा था। जांच में गोदाम अमित कुमार उर्फ अमित कश्यप निवासी कूकड़ा मंडी का निकला था। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस की विवेचना में राहुल उर्फ अरविंद व उमाशंकर निवासी कोतवाली नगर के नाम सामने आए थे। एडीजीसी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अमित कुमार को पूर्व में जमानत मिली चुकी है। गुरुवार को दोनों सहअभियुक्तों द्वारा एसीजेएम-प्रथम देवेंद्र फौजदार के न्यायालय में जमानत की अर्जी दी गई थी, जिसे सुनवाई के बाद न्यायालय ने खारिज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...