मऊ, दिसम्बर 10 -- दोहरीघाट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। थाना दोहरीघाट क्षेत्र के गोंठा स्थित एक मकान से भारी संख्या में नकली उर्वरक बरामदगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस टीम ने बुधवार को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। नकली उर्वरक के मामले में अब तक पांच आरोपियों को पुलिस टीम गिरफ्तार कर चुकी है। नकली उर्वरक के मामले में पूरे प्रकरण की जांच थाना दोहरीघाट पुलिस टीम और कृषि विभाग द्वारा की जा रही है। कृषि विभाग और पुलिस टीम को काफी दिनों से गोपनीय रूप से सूचना मिल रही थी कुछ लोग नकली उर्वरक बनाकर बाजार में बिक कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता, थाना दोहरीघाट प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी, एसओजी एंव स्वाट टीम ने गोंठा स्थित एक मकान से भारी संख्या में नकली उर्वरक की खेप ...