मऊ, दिसम्बर 2 -- दोहरीघाट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। थाना दोहरीघाट क्षेत्र के गोंठा स्थित एक मकान से भारी संख्या में नकली उर्वरक के साथ पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस टीम ने मंगलवार को जेल भेज दिया। नकली उर्वरक बनाने के गैंग में शामिल दो दर्जन से अधिक संदिग्धों पर कृषि विभाग और पुलिस टीम नजर रखे हुए है। पुलिस, स्वॉट, एसओजी और कृषि विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई से पूरे नकली उर्वरक बनाने वालों में पूरे दिन खलबली मची रही। कृषि विभाग और पुलिस टीम को काफी दिनों से गोपनीय रूप से सूचना मिल रही थी कुछ लोग गैंग बनाकर नकली उर्वरक बाजार में बिक्री कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर सोमवार की देर शाम को थाना दोहरीघाट प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी, एसओजी व स्वाट टीम ने गोंठा स्थित एक मकान से भारी संख्या में नकली उर्वरक की खेप बरामद किया। प...