हापुड़, सितम्बर 27 -- राजस्थान के दौसा थाने की पुलिस ने नकली उर्वरक सप्लाई करने वाले की तलाश में शनिवार को हापुड़ में गढ़ रोड पर पहुंचकर एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा। टीम ने यहां काफी देर तक छानबीन की, हालांकि इस दौरान कोई नकली उर्वरक या अन्य कोई गड़बड़ी नहीं मिलने के बाद टीम बैरंग वापस लौट गई। राजस्थान के दौसा थाने के एसआइ रामकुमार सिंह ने बताया कि दौसा थानाक्षेत्र में नकली उर्वरक की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। खेप को सप्लाई करने वाला मुख्य अभियुक्त अभी पकड़ से बाहर है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उर्वरक की सप्लाई मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और अमरोहा से की जा रही है। जिसके बाद से टीम इसे सप्लाई करने वालों की तलाश कर रही है। ऐसे में मिले इनपुट के आधार पर टीम ने हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। जहां काफी देर तक टीम ने स्ट...