संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नकली उर्वरक बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। कृषि विभाग की जांच में मेसर्स-केकेडी बायो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड (ग्राम अरहनपुर, जिला अम्बेडकरनगर) द्वारा आपूर्ति किया गया मोनो जिंक पूरी तरह अमानक पाया गया। जिला कृषि अधिकारी ने कम्पनी के प्रबंध निदेशक और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए मेंहदावल पुलिस को तहरीर दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है। मेंहदावल पुलिस को दी गई तहरीर में जिला कृषि अधिकारी सर्वेश कुमार यादव ने लिखा है कि 26 जून 2025 को मेसर्स एग्री जंक्शन वन स्टाप शाप, तुलसीपुर, मेंहदावल के प्रो़ बृजेश कुमार ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया था...