हापुड़, जुलाई 27 -- हापुड़। जिले में आज रविवार को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय स्थित सभागर में बैठक की। डीएम अभिषेक पांडये ने कहा कि जिले के 16 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होनी है। इसमें 7500 छात्र-छात्राएं शामिल होनी है। ऐसे में सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ती होनी चाहिए। परक्षी केंद्रों के आसपास किसी भी तरह की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। अधिकारी समय-समय पर केंद्रों का भ्रमण करते रहे, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में आने वाले परिक्षार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए। ताकि परीक्षा नकलविहिन व...