देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। बालाजी फाउंडेशन की ओर से नकरौंदा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। भट्ट क्लीनिक, निर्माण क्लासेस के सहयोग से कार्यालय बालाजी फाउंडेशन में हंस अस्पताल हरिद्वार के नेत्र रोग और ईएनटी रोग के विशेषज्ञों ने 139 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया और दवाई दी गई। शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित, फाउंडेशन संस्थापक एवं समाज सेवी डॉ. नरेश प्रसाद भट्ट किया। भट्ट ने बताया कि 13 मरीज का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है उन्हें फाउंडेशन के वाहन से हंस अस्पताल हरिद्वार निशुल्क ले जाया गया। इस दौरान संगीता नेगी, विमल बेलवाल, कृष्ण तोमर, पंडित धर्मानंद पोखरियाल, विजय मिश्रा, अखिलेश्वर प्रसाद जोशी, देब सिंह नेगी, पंडित जयदेव बहुगुणा, फाउंडेशन कोषाध्यक्ष पुष्पा गैरोला, उपाध्यक्ष कविता उनियाल, सचिव ...