सीतापुर, जनवरी 10 -- सीतापुर। संदना के बैसनपुरवा स्थित घर में नकब लगाकर चोर 10 हजार रुपये नगदी व लाखों रुपये के जेवर बटोर ले गए। चोरी की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल की। बैसनपुरवा तिराहे पर प्रमोद कुमार के मुताबिक चोर नकब लगाकर घर मे दाखिल हुए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ 10 हजार रुपये नगदी, तीन जोड़ी पायल, झाला, सोने की चेन व अन्य जेवर पार कर दिया। थाना प्रभारी सन्दना अरविंद कटियार के मुताबिक जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...