लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- मैगलगंज थाना क्षेत्र के बीरमपुर में शुक्रवार रात चोरों ने एक घर में नकब लगा दी। चोर घर से लाखों के जेवर सहित नगदी पार कर लें गए। सुबह खेतों में खाली बक्से पड़े मिले। ‎क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाईकुंआ के गांव बीरमपुर निवासी छोटे पुत्र हजारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। छोटे गांव के बाहर दक्षिण किनारे घर बना कर परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के पास गन्ने के खेतों का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के पीछे की दीवार में नकब लगा दी। नकब के रास्ते ही चोर कमरे में रखे तीन बक्से उठा ले गए। छोटे ने बताया कि तीनों बक्सों में घर की महिलाओं के जेवरात और कपड़े रखे हुए थे। वहीं घर में रखी 60 हजार की नगदी और एक मोबाइल फोन भी चोर उठा ले गए। आहट पाकर रात करीब 2 बजे परिजनों की नींद खुल गई। जानकारी होने पर घरवालों ने शोर मचाया। शोर...