लखीमपुरखीरी, मई 14 -- सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शराब व्यवसायी के घर को निशाना बना 50 हजार रुपये की नगदी और जेवरात समेत 18 लाख का सामान पार कर दिया। इलाके में हर रोज हो रही चोरी की वारदातों से आम आदमी भयभीत हो गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में चोरों ने सोमवार की रात उमेश त्रिपाठी के घर में चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर प्रवेश कर लिया और कमरे में रखे 50हजार रुपये नगद और लगभग 15 लाख के जेवरात समेत लगभग 18लाख का सामान उठा ले गए। बताते हैं कि उमेश की मां घर के बरामदे में सो रही थीं और भाई घर के बहार सो रहा था। किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। बताते हैं कि चोर लाइसेंसी बंदूक की 10 कारतूस भी साथ ले गए। सुबह जब परिजन जागे और घर का सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही नी...