संभल, सितम्बर 11 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैंधरी तेलीपुरा में बुधवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख रुपये का माल साफ कर दिया। ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए एक चोर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। गांव निवासी मौ. रफी पुत्र इमामी बैलगाड़ी से मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। रफी ने बताया कि दस दिन पूर्व उनकी बेटी की शादी हुई थी। शादी में आए न्यौते के रुपये और घर की अन्य नकदी उन्होंने अलमारी में रख दी थी। बुधवार को पड़ोस में शादी समारोह के दौरान बेटी भी मायके आई थी, लेकिन रात होने पर वह अपने ससुराल लौट गई और जेवर घर पर ही छोड़ गई। इसी दौरान देर रात चोर घर के पीछे से नकब लगाकर अंदर घुसे और अलमारी के ताले तोड़कर 60 हजार रुपये नकद, ढाई तोले सोना व पौने किलो चांदी के आभूषण उड़ा ले गए। करीब ढा...