संभल, जून 6 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव खग्गूपुरा में बुधवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। नकब लगाकर घरों में घुसे चोर दोनों घरों से नकदी-जेवर समेत लाखों रुपयों का सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची व चोरी की जानकारी ली। थानाक्षेत्र के गांव खग्गूपुरा निवासी बबलू पुत्र मनोहर का घर गांव के बाहरी छोर पर है। बुधवार रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। रात को किसी समय चोर नकब लगाकर घर में घुसे और कमरे में रखी अलमारी से 46 हजार रुपये, सोने-चांदी के चार जेवर और दस किलो घी भी चोरी कर ले गए। वहीं चोरों ने गांव निवासी बबलू पुत्र मनोहर के घर को भी निशाना बनाया। चोरों ने उनके घर में भी नकब लगा लिया। नकब लगाकर घर में घुसे ...