बस्ती, जुलाई 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। पैकोलिया थानाक्षेत्र के बरगदवा तिराहे पर स्थित मकान में चोरों ने नकब लगाकर घर में मौजूद कीमती सामान चोरी कर लिया। बच्चों के गुल्लक तक चोरों ने नहीं छोड़ा। गौर थानाक्षेत्र के नरथरी गांव निवासी सगे भाई दिलीप कुमार और काजू बरगदवा तिराहे पर मकान बना कर रहते हैं। दिलीप कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहता है। काजू व दिलीप की पत्नी कलावती घर पर रहती हैं। मंगलवार शाम कलावती कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रैकवार गांव में निमंत्रण में चली गई थी। काजू घर के बाहर सोया हुआ था। सुबह पता चला कि घर के उत्तर वाले कमरे में पीछे खेत की तरफ से चोर सेंध काटकर अंदर घुस आए। कमरे के अंदर बड़े बाक्स का ताला तोड़ उसमें रखे सामान, कपड़े खेत में बिखेर दिए। गुल्लक तोड़ कर नकदी निकाल कर गुल्लक फेंक दिया। थानाध्यक्ष सुभाष म...