बदायूं, अगस्त 21 -- उसावां थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में बुधवार की तड़के चोरों ने नकब लगाकर एक घर में सेंधमारी की। बदमाशों ने न सिर्फ नगदी और जेवर चोरी किए, बल्कि घर में सो रही महिला के कानों से कुंडल भी खींच लिए। विरोध पर महिला चीख पड़ी तो परिजन जाग गए। तब तक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे। मौसमपुर के रहने वाले अनिल पुत्र भगवान सिंह रोज की तरह घर के बाहर सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी बरामदे में सो रही थी। रात करीब तीन बजे चोर पीछे की दीवार काटकर घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने बक्से में रखे छह हजार रुपये, कपड़े और एक जोड़ी चांदी की पाजेब निकाल ली। इसी दौरान उन्होंने महिला के कानों से कुंडल भी खींच लिए। दर्द से महिला चीख उठी तो परिजन दौड़ पड़े, लेकिन तब तक चोर सामान लेकर भाग निकले। पीड़ित परिवार ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। ग्...