संभल, मई 17 -- धनारी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के आर्थल गांव का है, जहां गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे नकब लगाकर 70 हजार रुपये नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, धनारी थाना क्षेत्र के आर्थल गांव निवासी ऋषिपाल अपने परिवार के साथ गर्मी के चलते घर के आंगन में सो रहे थे। तड़के करीब चार बजे जब उनकी पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची, तो पीछे की दीवार में नकब देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। ऋषिपाल ने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे करीब 70 हजार रुपये नकद, 20 किलो पीतल के बर्तन और कपड़े चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौ...