अमरोहा, जून 23 -- रविवार रात चोरों ने रहरा थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी मजदूर के घर नकब लगाकर आभूषण समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार चंदनपुर निवासी निवासी सत्तार अहमद बेंगलुरु में मजदूरी करता है। बीते तीन दिन से वह घर आया हुआ था। गर्मी की वजह से रविवार रात सत्तार पत्नी नाजिया व बच्चों संग बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी वक्त पीछे से चोर दीवार में नकब लगाकर कमरे में घुस गए। यहां से सोने, चांदी के आभूषण, कपड़े व अन्य सामान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह परिवार के लोग उठे तो मामले की जानकारी हुई। खाली संदूक घर से कुछ दूरी पर जंगल में पड़े मिले। नाजिया का कहना है कि दो लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ है। थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष कुमरेश त्य...