बहराइच, दिसम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। बुबकापुर गांव में शनिवार की आधी रात बाद चोरों ने एक घर में पीछे से दीवार में नकब लगा नगदी व अन्य कीमती लेकर गायब हो गए । इस घर में रविवार सुबह जब लोग जागे। तब चोरी की भनक लगी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की हैं। फखरपुर थाने के बुबकापुर के मजरे पक्के कुंआ निवासी मोहन अवस्थी के घर में शनिवार रात को सभी भोजन करने के बाद सो गए । इसी दौरान मकान के पीछे बनी दीवार में सेंध काटकर घर में घुसे चोरों घर में रखी नगदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए । रविवार सुबह इस घर के लोगों को जागने पर चोरी का पता चला। चोरी की जानकारी पर लोगों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित मोहन के अनुसार चोर घर में रखे पचास हजार की नगदी व अन्य सामान उठा ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...