बस्ती, अगस्त 21 -- बस्ती। हर्रैया क्षेत्र के बरहपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान के पीछे की दीवार में नकब काटकर घर में रखे डेढ़ लाख के कीमती सोने-चांदी के गहने और 45 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए। हर्रैया क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाक्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी अजय कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ बीतीरात घर के बरामदे में सो रहे थे। चोरों ने घर पीछे की दीवार में नकब काटकर कमरे में घुस गए और आलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, पायल, झुमकी सहित कुल डेढ़ लाख के गहने और 45 हजार नकदी चुरा ले गए। लेकिन परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग ताला खोलकर अंदर गए तो नजारा देखकर भौंचक रह गए। कमरे...