बलरामपुर, जून 25 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना तुलसीपुर पुलिस ने नकबजनी कर समान उड़ा ले जाने के मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी समान को बरामद करने में भी सफलता पायी है। क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय ने बताया कि एक चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने चोरी के मामले में राजकुमार उर्फ गूगे पुत्र स्व घनश्याम निवासी रानीलक्ष्मी बाई मार्ग, शिव शंकर उर्फ अमित पुत्र स्व विनोद कुमार गुप्ता निवासी पुरानी बाजार चौक कस्बा को इरफान अहमद के मुर्गी के फार्म के पास ग्राम मनकौरा जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गयी एक अदद मिक्सर मशीन मय तीन अदद जार, एक अदद टोकरी पीली धातु, एक अदद लोटा पीली धातु, एक अदद कटोरी पीली धातु व एक अदद गैस सिलेण्डर बरामद किया गया है।...