चंदौली, अगस्त 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में बीते गुरुवार की देर रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने एक लाख नकद सहित दस लाख का आभूषण चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस,फिंगर प्रिंट और डांग स्क्वायड टीम पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी है। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में बीते गुरुवार की देर रात रामकवल तिवारी के दो मंजिला मकान में परिवार सदस्य खाना खाकर सो गए। इसी दौरान अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और गहने, नगद रुपये, कपड़े व कीमती सामान लेकर फरार हो गये। शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामिनी निशा तिवारी ऊपर कमरे में गई तो सामान बिखरा पाया और अलमारी और बक्सा टूटा देख शोर मचाया. परिजनों के होश उड़ गये जब पता चला कि नगदी सहित लाखों की गहने गायब है,उसी रात बगल में स्...