गंगापार, जनवरी 30 -- वृद्धाश्रम संचालक का चोरी गया बैग मांडा पुलिस ने लावारिस दशा में बरामद कर युवक को सौंप दिया। गायब बैग वापस पाकर युवक ने पुलिस की सराहना की। नैनी स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम के संचालक शशांक मिश्रा का एक बैग अमावस्या के भीड़ में नैनी छिवकी स्टेशन के बाहर गायब हो गया था। छिवकी स्टेशन पर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह व उनकी टीम के दरोगा अमित नागर व सिपाही महेश मौर्या व रामाशीष ड्यूटी पर थे। युवक ने घटना की जानकारी इंस्पेक्टर मांडा को दी। पुलिस टीम ने एक घंटे प्रयास कर युवक बैग लावारिस दशा में बरामद कर युवक को सौंपा। बैग में बीस हजार रुपये नकद, लैपटॉप व युवक के हस्ताक्षरित दो सादे बैंक चेक व कुछ कपड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...