सिद्धार्थ, सितम्बर 10 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा डीह गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर नकदी समेत हजारों के जेवरात उठा ले गए। चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। चौरा बनगवा डीह गांव निवासी दिलीप पुत्र गुरु प्रसाद के घर को चोरों ने सोमवार की रात निशाना बनाया। परिजनों ने बताया कि घर के कुछ लोग क्षेत्र के बयारा गांव में ब्रह्मभोज में गए हुए थे, तभी गांव में रात आठ बजे के आसपास चोर का शोर हुआ तो परिवार के लोग आ गए और फिर वह दुबारा चले गए। घर पर सिर्फ महिलाएं थीं। दिलीप के भाई की पत्नी ने बताया कि वह ऊपर बगल के कमरे में सोई थी, रात में करीब दो बजे खटपट की आवाज सुनाई दी, लेकिन डर की वजह से मैं उठी नहीं। उन्होंने बताया कि चोरों ने आलमारी और तिजो...