गंगापार, अप्रैल 27 -- थाना क्षेत्र के जारी बाजार में शनिवार की बीती रात चोरों ने सेंध काटकर नकदी, गहने समेत लाखों की गृहस्थी पार कर दी। रविवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार के गल्ला मंडी में शनिवार की बीती रात चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण पार कर दिया। जारी बाजार निवासी चंद्र प्रकाश अग्रहरी पुत्र रमाशंकर अग्रहरी शनिवार को परिवार सहित शादी समारोह में रायबरेली गए हुए थे। रविवार को सुबह 5 बजे जब वापस आए तो देखा घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित के अनुसार चोर घर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर घर में रखे आलमारी में सारा नगदी व आभूषण उठा ले गए। चोरों ने सीसीटीवी के डीवीआर को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित...