बदायूं, सितम्बर 29 -- मूसाझाग। चोरी के मामले में नकदी समेत पांच लाख रुपए के जेवर चोरी करने के मामले में थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के गांव बजर मैरी के नेकसू ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और उसकी एक बेटी थी जिसकी शादी कर दी है। वह घर में अकेला ही रहता है। 19 अगस्त को वह मजदूरी करने हिमाचल प्रदेश गया था। इसकी जानकारी पड़ोसी बुद्धपाल, सुरजावती, गुड्डू, राधेश्याम को थी। सभी ने राय होकर 21 अगस्त को दिन में चार बजे घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर घर के अंदर मकान बेचने के ब्याने के दो लाख तीस हजार रुपये और अस्सी हजार रुपये, भैंस बेचकर रखे थे, तथा एक सोने की चेन, सोने के कुंडल, चांदी की हंसली, चांदी की पायल चोरी कर ले गए। जिसको गांव के ही राजवीर और मोर...