चित्रकूट, दिसम्बर 4 -- चित्रकूट। संवाददता रैपुरा थाना पुलिस ने नकदी, गहने और राशन चोरी करने वाले शातिर को दबोच लिया है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने बताया कि बीते 27 नवंबर को बरहट निवासी दीपक पांडेय के मकान का ताला तोड़कर रामकुमार निवासी ठर्री कोतवाली कर्वी ने नकदी, गहने और राशन सामग्री चोरी कर ली थी। नामजद मुकदमा दर्ज कर चोरी करने वाले राम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 29 किलो 600 ग्राम चावल, 20 किलो चना, एक जोड़ी पायल व 1250 रूपये नकद बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...