मोतिहारी, जून 29 -- पीपराकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता नकदी और जेवरात लेकर आधी रात को प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस बाबत पीड़ित पति अभिषेक कुमार राम ने थाने में पत्नी के प्रेमी चकिया के मनीष कुमार और उसकी मां को आरोपित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि घर में रखे नगद व जेवर संभाल कर प्रेमी को फोन कर बुलाया व भाग निकली। आवेदन में बताया है कि छानबीन करने पर पता चला कि चकिया का एक युवक उसे भगा ले गया है। इस बाबत महिला के पति अभिषेक कुमार राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने चकिया के रामेश्वर साह के पुत्र मनीष कुमार व उसकी मां शर्मिला देवी को आरोपित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...