कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज के बिसारा गांव में हफ्ताभर पहले रिश्तेदारों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़कर नकदी, जेवरात पार कर दिया था। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिसारा गांव की उमा देवी ने बताया कि पति वीरेंद्र कुमार अक्सर घर से बाहर रहते हैं। घर की निगरानी के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है। आरोप है कि 18 जून को कुछ रिश्तेदार एकराय होकर घर पहुंचे व गाली-गलौज करते हुए कैमरे को तोड़ डाला। घर में रखी नकदी, जेवरात भी उठा ले गए। शिकायत के बाद भी पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज उमा ने एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। एसपी ने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...