सीतापुर, सितम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली पुलिस ने बंद घरों की रेकी कर चोरी को अंजाम देने वाले एक गिरोह तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से करीब चार लाख रुपए की कीमत के जेवरात, एक स्कूटी समेत 14 हजार 500 रुपए की नगदी भी बरामद की है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी उत्तरी आलोक कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कोतवाली देहात पुलिस टीम ने तीन शातिर अभियुक्त करन गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता, हीरु कश्यप पुत्र स्व. शिव प्रसाद व मनीष रस्तोगी पुत्र गिरजा शंकर रस्तोगी को आनन्द रेलवे क्रासिंग से पहले रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 14,500 रुपए की नकदी, सोने का एक हार, सोने की दो अंगूठियां, चांदी के छह सिक्के, तीन सुपारी कवर, दो टुकडे में...