अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व मुंबई गए एक परिवार के घर को सुनसान पाकर चोरों द्वारा हजारों की नगदी व लाखों के जेवरात पार कर देने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने अपने भाई व पड़ोसियों को नामजद किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासी मो. निसार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरा परिवार मुंबई गया हुआ था। रविवार की रात मेरे घर में 40 हजार नगद तथा 16 से 17 लाख रुपये कीमत के जेवरात चोर घर में घुसकर उठा ले गये। ग्रामीणों की सूचना पर मुंबई से घर पहुंचा। पीड़ित ने अपने भाई परवेज ,पड़ोसी शरीफ ,कैफ तथा कैफ की मां को नामजद किया है। पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मान रही है। मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या ने बताया...