मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पड़ोसी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार उसकी बेटी पड़ोसी के साले के साथ घर से नकदी-जेवर लेकर चली गई। जब पड़ोसी ने नकदी जेवर वापस करने को कहा तो उसने पीटकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद आरोपी बाबूजान के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के ख्वाजा नगर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी 13 सितंबर को प्रेम प्रसंग के चलते अजीम के साथ चली गई। जाते समय वह अपने साथ घर में रखी 2 लाख की नकदी और करीब 20 सोने के जेवर भी ले गई। महिला के अनुसार अजीम का बहनोई बाबूजान उसके पड़ोस में ही रहता है। महिला के अनुसार उसने पड़ोसी बाबूजान से कहा कि बेटी बालिग है वह जिससे चाहे उससे शादी कर सकती है, लेकिन मेरा जेवर और पैसा वापस दिलवा दो। जेवर और पैसे दिलाने के लिए क...