बरेली, जनवरी 17 -- भमोरा। थाना क्षेत्र की एक विवाहिता घर से जेवर और 50 हजार नकदी समेत मासूम बच्ची को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। महिला के रिश्तेदार ने प्रेमी समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिश्तेदार ने बताया कि उसके परिवार की महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसके चलते वह तीन दिन पूर्व अपनी एक बेटी को लेकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार नकदी लेकर चली गई। शिकायत पर युवक और उसके परिजन झगड़े पर आमादा हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...