कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना इलाके के एक गांव का युवक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। गुरुवार को वह मजदूरी करने के लिए गया था। शाम को उसकी 13 वर्षीय बेटी शौच के लिए गांव से बाहर खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान वह संदिग्धदशा में लापता हो गई। देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खोजबीन के दौरान सुराग लगा कि किशोरी गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर बैठक फरार हो गई है। जानकारी मिलने के बाद परिजन युवक के घर उलाहना देने के लिए गए। आरोप है कि परिजनों ने गाली गलौच कर धमकी देते हुए भगा दिया। पिता ने शुक्रवार को थाने जाकर युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी। पीड़ित पिता ने बताया कि किशोरी घर में रखा पचास हजार रुपया नकद समेत जेवरात भी लेकर गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट ग...