कौशाम्बी, फरवरी 24 -- पिपरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रहने वाले युवक की उसके गांव में रिश्तेदारी है। पीड़ित की मानें तो आरोपी युवक अक्सर रिश्तेदार के यहां आता-जाता था। इस दौरान उसने 14 साल की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया। 16 फरवरी को बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बेटी अपने साथ दो लाख रुपया नकद व गहने भी लेकर गई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...