अमरोहा, जनवरी 10 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसरोली निवासी किसान के घर से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस चार दिन बाद भी कोई क्लू नहीं तलाश सकी है। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार स्व.थान सिंह का घर बीच गांव में है। मुख्य दरवाजा जमीन से थोड़ा ऊंचा है। थान सिंह के बेटे नितिन कुमार का कहना है कि मंगलवार रात चोर किसी वक्त दरवाजे के नीचे से होकर भीतर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक कमरे में मचान पर रखी 1,13000 की नकदी जबकि दूसरे कमरे से डेढ़ तोला सोने व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण समेत कीमती कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया। दो मोबाइल फोन भी चोरी कर लिए जो बाद में कुछ दूरी पर पड़े मिले। नितिन कुमार का कहना है कि आगामी पांच फरवरी को उसकी शादी है, जिसके लिए नकदी व आभूषण जमा कर रखे थ...