प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जीआरपी के दरोगा अनिल कुमार, सिपाही शिव कुमार, सर्वेश कुमार शर्मा को प्लेटफॉर्म पर गश्त के समय काले रंग का बैग मिला था। जांच के बाद जीआरपी एसओ सुमित कुमार ने रानीगंज के नजियापुर गांव की पिंकी तिवारी को परिजनों सहित थाने पर बुलाया। पांच हजार रुपये नकदी, करीब एक लाख रुपये के जेवर, कपड़े से भरा बैग वापस मिलने पर महिला यात्री पिंकी ने जीआरपी को धन्यवाद ज्ञापित किया। हालांकि घर जाने के समय भूलवश पिंकी बैग को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर छोड़कर अपने घर चली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...