लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। युवती के पिता ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार की बीती रात लगभग 12 बजे उसकी पुत्री घर से अचानक गायब हो गई। जब परिजनों की नींद खुली, तो वह अपने कमरे में नहीं मिली। खोजबीन करने पर पता चला कि थाना फरधान के ग्राम खूंटाकुआं निवासी युवक विकास पुत्र प्रहलाद उसे बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया है। युवती अपने साथ घर में रखे 45 हजार रूपये, दो जोड़ी सोने के कुण्डल, चांदी की कमर की बिछुआ, चांदी का हथफूल सहित अन्य जेवरात भी साथ ले गई है। युवती के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को भगाने में विकास के चाचा उत्तम पुत्र मंगरे लाल और जीजा राहुल पुत्र तीरथराम निवासी ग्राम ...