लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। उसके पिता ने युवक और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार को उसकी 19 वर्षीय पुत्री को टिहुलिया निवासी प्रिंस वर्मा पुत्र रामू वर्मा अपने साथ भगा ले गया। उसका कहना है कि उसकी पुत्री 20 हजार रूपये की नकदी, दो सोने की अंगूठी भी अपने साथ ले गई है। इस मामले को लेकर गांव के प्रधान को जब प्रिंस वर्मा के घर बुलाया तो प्रिंस की मां उसकी पुत्री को बाहर लेकर आईं और उसे भगवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...