चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के प्रांगण मे वर्ग 08वीं के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। जिसका शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई के द्वारा किया गया। वितरण समारोह मे उत्तक्रमित मध्य विद्यालय जोंको मे 7, यूएमएस मटकूबेड़ा मे 10, यूएमएस कंकुवा में 48, यूएमएस हुडंगदा में 30, कराईकेला हाई स्कूल में 36 बच्चों को साइकिल वितरित किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की। समारोह में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गुरूवा सोरेन, सीआरपी सत्यनारायण प्रधान, बहराम हेम्ब्रम, नरेश बानरा समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...